Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारतीय स्टार्टअप्स की फंडिंग 75% गिरी, पिछले 3 माह में नहीं बना कोई यूनिकॉर्न: रिपोर्ट
short by अनिल कुमार / on Tuesday, 11 April, 2023
एनालिटिक्स फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज़ के अनुसार, भारतीय स्टार्टअप्स को जनवरी-मार्च 2023 में $2.8 बिलियन की फंडिंग मिली जो 2022 की समान अवधि में प्राप्त फंडिंग $11.98 बिलियन के मुकाबले 75% कम है। बकौल रिपोर्ट, इस समयावधि में एक भी स्टार्टअप यूनिकॉर्न (जिस कंपनी की वैल्यू $1 बिलियन से अधिक हो) नहीं बना जबकि जनवरी-मार्च 2022 में 14 यूनिकॉर्न बने थे।