एबीपी के आइडियाज़ ऑफ इंडिया समिट 2025 में अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर कहा है, "मैं एंटरटेनर हूं, सोशल टीचर नहीं।" उन्होंने कहा, "लोगों को सिनेमा घर में लेक्चर नहीं मजा चाहिए, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि फिल्म से लोगों को कुछ मैसेज भी मिले। हर पेशे का समाज में कुछ योगदान होता है।"