2012 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री की मां के साथ एक बार बस में बदतमीजी हुई थी और मां के अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने आईपीएस बनने की ज़िद्द ठानी थी। ऊना (हिमाचल प्रदेश) की रहने वाली शालिनी ने बिना कोचिंग के तैयारी की और यूपीएससी में 285वीं रैंक हासिल की। शालिनी के पिता बस कंडक्टर थे।