भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर लागू होने के बाद पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है, "मैं दुआ करती हूं कि यह 'संघर्षविराम' स्थाई हो क्योंकि संघर्ष की स्थिति में निर्दोष लोगों को अपनी जान और घर गंवाने पड़ते हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार को विस्थापित लोगों के रहने की व्यवस्था करनी चाहिए और उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए।