Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मैं भारत-पाक से तनाव कम करने आग्रह करता हूं: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष
short by रघुवर झा / on Friday, 9 May, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज़ उमर फारूक ने कहा, "मैं दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने और खतरनाक रास्ते पर न चलने का आग्रह करता हूं जो केवल विनाश की ओर ले जा सकता है।" उन्होंने कहा, "जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है...तो इसका खामियाज़ा जम्मू और कश्मीर के लोगों को भुगतना पड़ता है।"