मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने अयोध्या (यूपी) के राम मंदिर के दर्शन के बाद कहा है, "मैं यहां निजी यात्रा पर आया था। मॉरीशस में हुए चुनाव के बाद मेरी इच्छा थी कि मैं यहां आकर भगवान राम के दर्शन करूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक बड़ा और भव्य मंदिर है। मैं मंदिर से बहुत प्रभावित हूं।"