अभिनेत्री जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी सास उनकी ग्रैंड वेडिंग करवाना चाहती थीं और उन्होंने करीब 2000 लोगों को न्योता भेजा था। बकौल जूही, उन्होंने सास से कहा कि वह सिंपल शादी करना चाहती हैं और केवल करीबी लोगों को बुलाना चाहती हैं जिसके बाद उनकी सास ने भेजे गए सारे न्योते कैंसल कर दिए।