अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया है, "मैं 14 साल पहले कठिन समय से गुज़र कर रही थी और मेरी मां ने एक हीलर से मेरा परिचय कराया था।" उन्होंने बताया, "बीते वर्षों में उन्होंने मुझे कई टूल्स दिए...उदाहरण के लिए...अगर किसी को सिर दर्द है तो आप 'यू कैन लीव नाउ' कुछ बार बोल सकते हैं...सिर दर्द में राहत मिलेगी।"