अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए $1 बिलियन (करीब ₹8,621 करोड़) की फंडिंग जुटाई है। यह राशि दुनिया के बड़े निवेशकों से मिली है जिनमें अपोलो और ब्लैकरॉक मैनेज्ड फंड्स व स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल हैं। इस खबर के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज़ी देखी गई।