मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक (थाईलैंड) से आए एक यात्री के पास 16 ज़िंदा सांप मिले जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, यात्री के पास केन्याई सैंड बोआ, राइनोसरस रैट स्नेक, एल्बिनो स्नेक और होंडुरन मिल्क स्नेक समेत अन्य प्रजाति के सांप मिले हैं।