मुंबई की सोनिका भसीन नामक महिला ने अपने घर को ज़ीरो वेस्ट ज़ोन बनाया है जिस कारण उनके घर से कभी कचरा फेंका नहीं जाता है। सोनिका फल-सब्ज़ियों के छिलके से खाद व प्राकृतिक क्लीनर बनाती हैं और प्लास्टिक-कांच जैसी चीज़ों को रिसाइकल करवाती हैं। वह मैन्स्ट्रुअल कप व बच्चे के लिए कपड़े के डायपर का इस्तेमाल करती हैं।