मुंबई में लगातार बारिश और आंधी के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं और 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले सोमवार सुबह येलो अलर्ट जारी किया था।