मुंबई (महाराष्ट्र) में कल्याण और मुंबई सीएसटी के बीच चल रही एक लोकल ट्रेन के गेट पर लटककर लड़कियां-महिलाएं यात्रा करती दिखीं जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, लेडीज़ स्पेशल ट्रेन 40 मिनट लेट थी जिस कारण भीड़ उमड़ पड़ी और जिन महिलाओं को ट्रेन में घुसने की जगह नहीं मिली वे ट्रेन के फुटबोर्ड पर लटक गईं।