Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुंबई मेट्रो लाइन के लिए इस कंपनी को मिला ₹2269 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिखेगी हलचल
short by Vipranshu / on Friday, 11 July, 2025
एनसीसी लिमिटेड को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मुंबई मेट्रो लाइन के लिए ₹2,269 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कम्यूनिकेशन आधारित सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रेन कंट्रोल, प्लैटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, डिपो मशीनरी और टेलीकॉम सिस्टम के डिज़ाइन, मैन्यूफैक्चरिंग, सप्लाई व इन्सटॉलेशन का काम किया जाएगा। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रह सकते हैं।