इंडिगो ने मुंबई से ऐम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स) व मैनचेस्टर (इंग्लैंड) तक अपनी पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो के अनुसार, यह सेवा मैनचेस्टर के लिए 1 जुलाई व ऐम्स्टर्डम के लिए 2 जुलाई से शुरू होगी जोकि सप्ताह में तीन बार उपलब्ध होगी। बकौल इंडिगो, वह भारत-उत्तरी यूके के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने वाली एकमात्र एयरलाइन होगी।