मुंबई की एक अदालत ने घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से हुई कम-से-कम 17 लोगों की मौत के मामले में होर्डिंग एजेंसी के डायरेक्टर भावेश प्रभुदास भिंडे को ज़मानत दे दी है। भिंडे ने वकील के माध्यम से अदालत में दलील दी कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 'दैवीय कृत्य' थी और उन्हें 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत फंसाया गया है।