मैडम तुसाद म्यूज़ियम (लंदन) में अभिनेता राम चरण के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ व इस दौरान पूर्व बॉक्सर जूलियस फ्रांसिस उनके बाउंसर बने जो पूर्व बॉक्सर माइक टाइसन संग बॉक्सिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में (1993-2006) 4-ब्रिटिश हेवीवेट खिताब, 5-कॉमनवेल्थ खिताब व 2-यूरोपीय खिताब जीते हैं। ऐक्टर की टीम ने फ्रांसिस संग उनकी तस्वीरें शेयर की हैं।