माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया की पहली क्वांटम चिप 'मायोराना 1' लॉन्च की है जो 'टॉपोलॉजिकल कोर' पर आधारित पहला क्वांटम प्रोसेसिंग यूनिट है। इसे विशेष रूप से एक ही चिप में 10 लाख क्यूबिट (क्वांटम बिट) तक स्केल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने कहा, "टॉपोलॉजिकल से बने क्यूबिट तेज़, विश्वसनीय और छोटे होते हैं।"