भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) के ट्रिबेका इलाके में एक इमारत खरीदी है। रियलडील की रिपोर्ट के अनुसार, इस संपत्ति के लिए $17.4 मिलियन (लगभग ₹153 करोड़) का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की अमेरिकी शाखा आरआईएल यूएसए ने टेक बिलिनेयर रॉबर्ट पेरा से यह संपत्ति खरीदी है।