Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मंगलुरु में जॉब दिलाने वाली एजेंसी ने 300 लोगों से ₹9 करोड़ ठगे, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
short by प्रियंका वर्मा / on Tuesday, 20 May, 2025
मंगलुरु (कर्नाटक) में एक एजेंसी ने विदेश में नौकरी दिलाने का वादा करके 300-लोगों से करीब ₹9 करोड़ ठगे हैं। एजेंसी ने प्रक्रिया शुल्क, वीज़ा, मेडिकल जांच और हवाई यात्रा खर्च के बहाने हर उम्मीदवार से करीब ₹1.75 लाख वसूले। मामले में एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार कर जांच में देरी के लिए 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।