खबरें हैं कि मेघालय में हनीमून के दौरान सुपारी देकर पति राजा रघुवंशी को मरवाने के आरोप में यूपी के गाज़ीपुर में एक ढाबे से पकड़ी गई इंदौर (एमपी) की सोनम को अब पुलिस वारदात वाले राज्य मेघालय ले जाएगी। इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे लेकिन वे 23 मई को लापता हो गए थे।