मेघालय में डींगैन और के राजाजू गांवों के डिपो से करीब 4,000 टन कोयला गायब हो गया है और इसे लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। वहीं, आबकारी मंत्री किरमेन शिला ने इसे लेकर कहा कि 4,000 टन कोयला शायद मॉनसून की तेज़ बारिश में बहकर बांग्लादेश और पड़ोसी राज्य असम में चला गया हो।