ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद गूगल इंडिया ने X पर भारतीय टीम को बधाई दी है। गूगल इंडिया ने तस्वीर शेयर की है जिसमें 'I only believe in s' सर्च करने पर स्वत: 'I only believe in Siraj bhai' (मुझे सिर्फ सिराज भाई पर भरोसा है) आ गया। ओवल टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट लिए।