ऐक्टर सलमान खान ने शादी न करने को लेकर पूछे जाने पर कहा है, "ईमानदारी से कहूं तो मुझमें इतना धैर्य नहीं है कि इतने त्याग करूं और पति-पत्नी के झगड़े झेलूं।" उन्होंने कहा, "जब उनका (लड़की) मूड खराब हो जाएगा तो वह हमारा आधा पैसा लेकर चली जाएंगी...ये छोटी उम्र में होता तो फिर कमा लेते है लेकिन अब...।"