Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुनाफा 25% से ज़्यादा बढ़ने के बावजूद टूटे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर
short by Tanya Jha / on Friday, 16 May, 2025
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे और कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रोफिट 25.4% बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर ₹1,090.8 करोड़ से बढ़कर ₹1,368 करोड़ रहा। वहीं, शुक्रवार दोपहर करीब 12:25 बजे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 1.38% गिरकर ₹616.25 के स्तर पर नज़र आया।