मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल के शेयर शुक्रवार को 9% से अधिक की तेज़ी के साथ ₹4,697 पर पहुंचे। एक ही महीने में इसके शेयर 30% से अधिक चढ़े हैं और पिछले पांच सालों में इसने 755% का रिटर्न दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, बीईएमएल मुंबई लोकल ट्रेन अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का ऑर्डर लेने की रेस में शामिल है जिसकी कीमत ₹30,000-40,000-करोड़ है।