इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाज़ ही 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो पाए हैं। इनमें लाला अमरनाथ, दिलीप दोशी, वीनू मांकड़ और सुरेंद्रनाथ का नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत की तरफ से इस मैदान पर आखिरी 5 विकेट हॉल 1982 में दिलीप दोशी ने लिया था।