मानसी घोष को सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीज़न-15 के ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया गया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ ब्रैंड-न्यू कार और ₹25 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया। शो में सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर क्रमश: रनर अप और सेकंड रनर अप रहे। चैतन्य देवढे, प्रियांशु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम भी फाइनलिस्ट में शामिल थे।