Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मोबाइल फोन के इस्तेमाल से 13-17 साल के बच्चों को हो रहीं मानसिक समस्याएं: स्टडी
short by Monika sharma / on Saturday, 22 February, 2025
एक अध्ययन के अनुसार, स्मार्टफोन के इस्तेमाल से 13-17 साल के बच्चे आक्रामक व वास्तविकता से विमुख होते हैं और उन्हें हलूसिनेशन (गंभीर मानसिक विकार) होता है। स्टडी के अनुसार, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले 13 साल के 37% और 17 साल के 27% बच्चों में आक्रामकता दिखी। 13 साल के 20% और 17 साल के 12% बच्चों में हलूसिनेशन दिखा।