पाकिस्तानी मीडिया उद्यमी सलमान फारूक द्वारा कराची में एक युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, सुधीर नामक युवक अपनी बहन कल्पना के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। बकौल रिपोर्ट्स, सुधीर की बाइक सलमान की कार से छू गई जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी जबकि कल्पना हाथ जोड़कर भाई को छोड़ने की मिन्नतें करती रही।