Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
म्यूचुअल फंड्स में कौन-कौनसे शुल्क लगते हैं? पैसा लगाने जा रहे हैं तो पहले जान लें
short by Tanya Jha / on Tuesday, 13 May, 2025
एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशकों से एंट्री लोड, एग्ज़िट लोड, मैनेजमेंट शुल्क, अकाउंट फीस, सर्विस व डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज और स्विच फीस वसूलती हैं। दरअसल, पहली बार किसी म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट खरीदने पर एंट्री लोड वसूला जाता है जबकि खाते में आवश्यक न्यूनतम बैलेंस न बनाए रखने पर एएमसी अकाउंट फीस लेती है।