अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने कहा है कि उनके पिता बेबो (करीना कपूर) के साथ ज़्यादा खुश हैं। उन्होंने सैफ और अपनी मां अमृता के तलाक पर कहा, "मैं 4-5 साल का था...ज़्यादा याद नहीं। सारा के लिए चीज़ें शायद अलग होंगी...मॉम-डैड ने पूरी कोशिश की कि घर टूटने का दर्द मुझ तक ना आए।"