भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उनके लिए परिवार करियर से ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यही कॉन्स्टेंट है। उन्होंने कहा, "दो चीज़ें हैं जिन्हें मैं गंभीरता से लेता हूं। एक मेरा परिवार और एक मेरा गेम है लेकिन परिवार पहले आता है। मुझे (परिवार को) प्राथमिकता देनी होगी...मैं देता भी हूं क्योंकि मैं हमेशा क्रिकेटर नहीं रहूंगा।"