Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मार्च तिमाही के परिणाम देखकर गदगद हुए निवेशक, 14% चढ़ा Delhivery Ltd का शेयर
short by Tanya Jha / on Monday, 19 May, 2025
लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को कारोबार के शुरुआती घंटों में 14% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली। घाटे से जूझ रही लॉजिस्टिक कंपनी को मार्च तिमाही में ₹72.56 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है जबकि पिछली इसी तिमाही के दौरान ₹68.47 करोड़ का घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ 3-गुना बढ़ा।