भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, मार्च में भारत का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 116.37 करोड़ हो गया है। इसमें फरवरी में हुए 116.03 करोड़ सब्सक्राइबर बेस के मुकाबले 0.28% की बढ़ोतरी हुई है। बकौल ट्राई, शहरी क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन में 0.26% की गिरवाट देखी गई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.92% बढ़ा है।