बरेली (यूपी) में दानिया खान नामक 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर मंदिर में अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली है। उसने वीडियो जारी कर अपने पिता से गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेने और उन दोनों को परेशान न करने की बात कही है। बकौल दानिया, उसे कुछ भी होने पर उसके माता-पिता और पुलिसवाले ज़िम्मेदार होंगे।