मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में सोमवार को कार सवार 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने कार पर कई राउंड फायरिंग की। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 12 से अधिक खाली खोखे बरामद हुए हैं और फिलहाल किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।