मदर डेयरी ने बुधवार से देशभर में दूध की कीमतों में ₹2/लीटर तक की बढ़ोतरी का एलान किया है। टोंड दूध की कीमत ₹56/लीटर से बढ़ाकर ₹57/लीटर कर दी गई है जबकि डबल-टोंड दूध की कीमत ₹49/लीटर से बढ़कर ₹51/लीटर हो गई है। गाय के दूध और फुल-क्रीम दूध की कीमतें क्रमशः ₹59/लीटर और ₹69/लीटर कर दी गई हैं।