छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मधुमक्खियों के हमले में सीआरपीएफ की बटालियन में शामिल कुत्ते 'K9 रोलो' की मौत हो गई है। 2023 में जन्में 'रोलो' को 2024 में सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन में तैनात किया गया था। 'रोलो' एक बेल्जियन मेलिनोइस ब्रीड का डॉग था और वह कई नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल था।