Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मध्य प्रदेश में शिक्षक के 13,000 पदों पर निकली भर्ती, BEd वाले नहीं कर सकेंगे आवेदन
short by ऋषि राज / on Saturday, 12 July, 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के तहत कुल 13,089 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग में 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग में 2,939 पदों पर भर्ती की जाएगी। केवल डीएलएड/बीएलएड डिग्रीधारक ही पात्र होंगे जबकि बीएड डिग्रीधारक आवेदन नहीं कर सकते। आवेदन प्रक्रिया 18-जुलाई से शुरू होगी।