ऐक्टर आर माधवन ने कहा है, "हम अब मनोरंजक फिल्में नहीं बना रहे हैं। सिनेमाघरों में जाना बहुत निराशाजनक लगता है।" उन्होंने कहा, "सिनेमा प्रेमियों को जो मनोरंजन का डोज़ पहले फिल्मों में मिला करता था...वो उन्हें अब नहीं मिल रहा है।" माधवन ने कहा, "'केसरी चैप्टर-2' अब तक की सबसे मनोरंजक और हाल के वर्षों की महत्वपूर्ण फिल्म है।"