Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी ने 'एमनेस्टी इंडिया' की ₹1.54 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
short by अनिल कुमार / on Friday, 7 October, 2022
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन 'एमनेस्टी इंडिया' से जुड़े एक ट्रस्ट की ₹1.54 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्डरिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क की है। ईडी ने बताया कि अब तक कुल ₹21.08 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। ईडी ने ‘एमनेस्टी इंडिया’ के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया था।
read more at भाषा