यूपी महिला आयोग, समाज कल्याण विभाग व पुलिस ने नोएडा सेक्टर-55 में एक वृद्धाश्रम में छापेमारी कर दयनीय हालत में मिले 39 बुज़ुर्गों को रेस्क्यू किया है। आयोग की एक सदस्य ने बताया, "एक बुज़ुर्ग महिला के हाथ बंधे मिले...अन्य तहखाने जैसे कमरों में बंद थे...उनके शरीर पर आधे-अधूरे कपड़े थे।" बकौल रिपोर्ट्स, कई के कपड़े मल-मूत्र से सने थे।