सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को बलात्कार के एक मामले में अग्रिम ज़मानत दे दी है। हालांकि, अदालत ने कहा है कि सिद्दीकी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और जांच अधिकारी के साथ जांच में सहयोग करना होगा। इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने सिद्दीकी की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज़ कर दी थी।