'वॉशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कंपनी के निवेशकों ने डेडलाइन देकर फुल-टाइम काम करने को कहा है। एक पत्र में उन्होंने गारंटी मांगी है कि मस्क कंपनी को हफ्ते में कम से कम 40 घंटे समर्पित करेंगे। गौरतलब है, 2024 की इसी तिमाही की तुलना में इस बार कंपनी का मुनाफा 71% कम हुआ है।