महाराष्ट्र ATS ने ठाणे निवासी इंजीनियर रवि वर्मा को नौसेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह 'Payal Sharma' और 'Ispreet' नामक पाकिस्तानी फेसबुक अकाउंट्स के हनी-ट्रैप में फंसे थे। वर्मा ने युद्धपोतों और पनडुब्बियों की गोपनीय जानकारी टेक्स्ट, ऑडियो और चित्रों के माध्यम से भेजी थी। मामले की जांच जारी है।