Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महाराष्ट्र के ठाणे में वॉटर प्लांट में क्लोरीन गैस हुई लीक, 5 लोग हुए बेहोश
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 9 September, 2025
महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी स्टीम वॉटर प्लांट में मंगलवार की सुबह क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 5 कर्मचारी बेहोश हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोस की इमारत के कुछ लोग भी इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।