न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा है। यह शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।