महाराष्ट्र सरकार ने मानसून पूर्व तैयारियों के तहत राज्य, जिला, महापालिका और रेलवे नियंत्रण कक्षों के आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय किए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि बाढ़, जलभराव या भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन पर संपर्क करें।