पालघर (महाराष्ट्र) में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27-वर्षीय महिला की खाना खाने के दौरान कथित तौर पर गले में चिकन की बोटी फंसने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया, "ऐसा लग रहा है कि चिकन की बोटी महिला के गले में फंस जाने से उसका दम घुट गया।" महिला अपने पुरुष मित्र के साथ रिसॉर्ट में गई थी।